General Hindi – Mock Test / Practice Sets
61. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो कोई त्रुटि नहीं है चुनें।
(a) निन्दा की उद्गम ही (b) हीनता और
(c) कमजोरी से होता है (d) कोई त्रुटि नहीं है
a.d
b. c
c. b
d.a (d)
62. ‘विवाद’ का विलोम शब्द होगा-
a. प्रवाद
b. प्रतिवाद
c. निर्विवाद
d. वाद (c)
63. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो कोई त्रुटि नहीं है चुनें।
(a) बसंत के आगमन (b) से ही शीत की कोप
(c) अदृश्य हो गया (d) कोई त्रुटि नहीं है
a.a
b.d
c.b
d.c (c)
64. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
a. उज्जल
b. उज्ज्वल
c. उजल
d. उज्वल (b)
65. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।
तारों भरी रात
a. प्रदोष
b. पूर्वाह्न
c. निशीथ
d. विभावरी (d)
Comprehension:
दिए गए गद्यांश में से कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। संबंधित प्रश्नों में प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प
का चयन करें।
भाषा के (a) मानव अपने विचारों, (b) विचारकेन्द्र मस्तिष्क(c). या गद्य में उसकी अभिव्यक्ति के इन दो रूपों के सृजन के (d). तत्त्व है- भावना – प्रवण (e)
66. गद्यांश के रिक्त स्थान (a) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त
a. मदद से
b. सहयोग से
c. सहायता से
d. माध्यम से (d)
67. गद्यांश के रिक्त स्थान (b) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा.
a. आचारों
b. भावों
c. सोचों
d. सपनों (b)
68. गद्यांश के रिक्त स्थान (c) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-
a. प्रकट करता है
b. बताता है
c. व्यक्त करता है
d. प्रकाशित करता है (c)
69. गद्यांश के रिक्त स्थान (d) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-
a. मुल
b. विषय
c. प्रमुख
d. कारक (d)
70. गद्यांश के रिक्त स्थान (e) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-
a. हृदय
b. मन
c. दिल
d. चेतक (a)